खास रिपोर्टहापुड़

चार बम के फटने से लहूलुहान होकर फटा मासूम बच्चे का पेट।

[UP] हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला भीम नगर में कुछ शरारती तत्वों ने चार बमों को मिलाकर एक धमाका बम तैयार किया बम को तैयार करने के बाद शरारती तत्वों ने मिट्टी के बर्तन में रखकर ऊपर से ही ईंट रख दी और उसमें आग लगा दी जैसे ही बम विस्फोट हुआ बम का कुछ हिस्सा 12 वर्षीय मासूम बच्चे के पेट में घुस गया जिससे पेट फट गया और बच्चे की आंते बाहर आ गई। पुलिस ने मामले में घायल बच्चे की मां की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।IMG 20221101 155608

आप को बता दे उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीम नगर में 30 अक्टूबर की रात को मोहल्ले के ही नीटू चंद किरण और कन्हैयालाल ने चार बमों को टेप से जोड़कर एक धमाका बम बना दिया।

और उसे मिट्टी के करवे में रख दिया जिसके ऊपर चारों ने ईंट रख दी। आसपास बच्चे खेल रहे थे जो बम को देख जाने लगे लेकिन शरारती युवकों ने बच्चों को वहीं रोक लिया। इसी बीच बम में आग लगा दी जिसके बाद जानलेवा जोरदार धमाका हुआ।IMG 20221101 155608जिससे काफी तेज आवाज आई हादसे में जितेंद्र का पुत्र मासूम लक्की घायल हो गया जिसका बम के कुछ कतरे पेट में घुसने से मासूम बच्चे का पेट फट गया। जानकारी मिलने पर जितेंद्र अपनी पत्नी गुड्डी व परिजनों के साथ लहूलुहान अवस्था में बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां बच्चे का उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button