खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशराज्यहापुड़

चेकिंग के दौरान पिलखुवा व नोएडा एसटीएफ पुलिस ने 76 लाख की विदेशी सिगरेट का जखीरा पकड़ा।

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में असम से तस्करी कर दिल्ली जा रही करीब 76 लाख रुपये की विदेशी सिगरेट से भरे ट्रक को मंगलवार रात नोएडा एसटीएफ और पिलखुवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान छिजारसी टोल प्लाजा के पास एनएच 9 बासु फार्म के सामने से बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया। ट्रक की पेटियों में रखी कोरिया और इंडोनेशिया देश में बनने वाली 30200 सिगरेट की डिब्बी बरामद हुई हैं। साथ ही मौके से दो शातिर आरोपी गिरफ्तार किए गए है साथ ही इनका एक साथी फरार हो कामयाब हो गया। फरार आरोपी व सिगरेट तस्करी करने वाले अन्य लोगो की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वही हापुड़ एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि मंगलवार रात नोएडा एसटीएफ की टीम से इनपुट मिला कि असम से दिल्ली जा रहा विदेशी सिगरेट से भरा ट्रक हापुड़ जिले की सीमा में पहुंच चुका है पिलुखवा पुलिस को सुचना मिलते ही छिजारसी एनएच 9 टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया जिसमे पिलखुवा व नोएडा एसटीएफ सयुक्त टीम को एक बड़ी मशक्कत के बाद सफलता प्राप्त हुई छान बीन के बाद पता चला सिगरट तस्कर सिगरटो को टायरों के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे। टायरों के नीचे छिपाकर रखी गई पेटियों में कोरिया और इंडोनेशिया देशों में बनने वाली 30200 सिगरेट की डिब्बी मिली। जिनकी कीमत लगभग 76 लाख रुपये है। गिरफ्तार दोनों आरोपी क्रमश जिला संभल का रहने वाला है मुज्जमिल और रवि जनपद बुलंदशहर के सिकंदरबाद का निवाशी है ।

Show More

Related Articles

Back to top button