
[उत्तर प्रदेश] जनपद हापुड थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात्रि दो शातिर चोरों को गशत के दौरान थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र खेडा चौराहे के पास धर दबोचा जिनके पास से मौके पर ही 4040 रुपये नकदी 04 बैटरे 03 पंखे एक इन्वर्टर व एक जोडी पाजेब बरामद हुई। शातिर चोरों पर अन्य जिलों में भी लूट डकैती व लड़ाई झगड़े के मामलों में अपराधिक इतिहास है।
पहचान कुछ इस प्रकार हुई।
आसिफ पुत्र इकलाख निवासी ग्राम रझैटी थाना बहादुरगढ जनपद हापुड ।
राधे पुत्र सलेख चन्द निवासी मौ० नगला पसवाडा रोड कस्बा व थाना बहादुरगढ जनपद हापुड।