राज्यउत्तरप्रदेशहापुड़

चोरी की प्लाई बोर्ड का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में 9 अक्टूबर रविवार की रात थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ रोड पर एक स्थित प्लाईवुड के गोदाम में चोरों ने लाखो की चोरी को अनजाम दिया। प्लाईवुड गोदाम में चोरी का सफल अनावरण करते हुए 15 अक्टूबर शनिवार को दो 2 चोरों को सूचना के आधार पर मीनाक्षी रोडIMG 20221015 191932 जनपद हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से चोरी की 150 प्लाई बोर्ड घटना में उपयोग हुई महिंद्रा पिकअप और करीब 37,000 हजार की राशि प्राप्त हुईं थाना हापुड़ देहात पुलिस नेIMG 20221015 191949 मुकदाम पंजीकृत करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है और आगे की आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी की पहचान सलीम निवासी धौलाना हापुड़ तथा सत्येंद्र मेहता निवासी पन्नापुरी हापुड़ के रूप में हुई है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button