
[UP] हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस ने रात्रि के समय घरों में चोरी नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 शातिर चोरों को मुखाबिर की सूचना के आधार पर झड़ीना नहर पटरी ग्राम शाहपुर पुल के पास से घेरा बंदी करते हुऐ धर दबोचा जिनके कब्जे से मौके पर ही 60 ग्राम पीली धातु व 1.270 किलो ग्राम सफेद धातु के आभूषण 11000 हजार रुपये नकद व अवैध असलहा बरामद हुआ।
बताया जा रहा शातिर चोर बंद घरों को और रात्रि के समय लोगो को अवैध शस्त्र दिखाकर लूट और चोरी को अंजाम देते थे शातिर चोरों पर विभिन्न जनपदों से चोरी लूट के मुकदमे पंजीकृत हैं शातिर चोरों की पहचान।
1. खैरुल हसन पुत्र ताहिर निवासी ग्राम असीलपुर थाना किठौर जनपद मेरठ।
2. प्यार मौहम्मद पुत्र मकसूद निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना सिम्भावली जनपद हापुड़
3. वकील पुत्र रज्जाक निवासी ग्राम असीलपुर थाना किठौर जनपद मेरठ।
4. अहसान पुत्र मंगत निवासी ग्राम असीलपुर थाना किठौर जनपद मेरठ।
5. रमजानी पुत्र बजीर निवासी मौ० श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ।