खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशदुनियाराज्यहापुड़

चोरों के गिरहो का भंडाफोड़ा 5 लाख 90 हज़ार का माल बरामद

[Amjad Hapur] हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर चोरों वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने रविवार को हिम्मतपुर रेलवे फाटक के पास से शातिर गिरहों के 02 चोरों को सफल अनवारण करते हुऐ गिरफ्तार कर लिया। IMG 20221023 WA0062

पूछताछ का विवरण। आमिर पुत्र छोटे उर्फ रहीसुद्दीन निवासी दौताई थाना गढमुक्तेश्वर और बिलाल पुत्र मौ० जहीर निवासी पलवाडा थाना बहादुरगढ ने बताया हम दोनो दिन में बन्द मकानों की निगरानी करते थे और रात में उन मकानों का ताला तोड़कर उन मे से नकदी व जेवरात चोरी करके आधा आधा कर लेते थेIMG 20221023 WA0063

आरोपी के कब्जे से चोरी के पीली धातु के आभूषण (05 अंगूठी 02 कंठी व 08 कंगन) सफेद धातु की 12 जोडी पाजेब (कीमत करीब 4.50 लाख रुपये) व 1,40,000 रुपये नकदी 02 अवैध तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक प्लेटिना मोटर साइकिल बरामद।

गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी चोर हैं जिनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थाने जनपदों से की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button