[HAPUR] हापुड़ में कोतवाली पिलखुवा इलाके के गांव खेड़ा में एक मकान की छत के लेंटर गिरने से दंपति और पुत्री घायल हो गई। घायल को आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई। जबकि पिता-पुत्री का इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार गांव खेड़ा निवासी विनोद अपनी पत्नी पूनम और पुत्री लड्डू के साथ गुरुवार की रात को घर पर सो रहा था।
पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी। अचानक लेंटर का एक भाग तीनों पर गिर गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तीनों घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान पूनम की मौत हो गई हादसे की सूचना गांव में पहुंचने पर शोक की लहर दौड़ गई। जबकि परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन को सांत्वना देने के लिए ग्रामीण व अन्य लोग मृतका के घर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है। घायलों का इलाज किया जा रहा है। पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी।