ग़ाज़ियाबाद

छात्र की 19 वी मंजिल से गिरने पर दर्दनाक मौत

[UP] जनपद गाजियाबाद की अपेक्स द क्रेमलिन सोसाइटी में गुरुवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ बीटेक स्टूडेंट की 19वीं मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई गिरने वाला छात्र इस सोसाइटी का रहने वाला नहीं था वो अपने परिचित से मिलने के लिए यहां पर आया था। पुलिस ने परचानामा भरते हुऐ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ये हादसा है या किसी की साजिश पुलिस इस जांच में लग गई।

घटनाक्रम विजयनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार स्थित अपेक्स द क्रेमलिन सोसाइटी का है। जांच में पता चला है कि इस छात्र ने दोपहर साढ़े तीन बजे इस सोसाइटी में एंट्री ली थी। एंट्री लेने के कुछ देर बाद ही ये हादसा हो गया। उसके नीचे गिरते ही शोर की आवाज हुई सोसाइटी के लोग तुरंत घायल छात्र को निजी अस्पताल में ले गए अस्पताल में डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया मृतक छात्र की पहचान हार्दिक उम्र लगभग 19 वर्ष के रूप में हुई है हार्दिक गाजियाबाद प्रताप विहार का निवासी है।

Show More

Related Articles

Back to top button