
हापुड़। दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशन में कार्य करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हापुड़ की टीम द्वारा ग्राम सुल्तानपुर गांव में स्थित अफलातून सन ऑफ तौसीफ के प्रतिष्ठान से रसगुल्ला का नमूना संग्रह किया गया।उक्त एक नमूने को जांच हेतु राजकीय लैब के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। टीम का यह अभियान जारी रहेगा।