उत्तरप्रदेशबुलंदशहरराज्य

जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया फ्लैग मार्च त्यौहारों को शान्ति से मनाने का आह्नान

(Aabid Ali) बुलंदशहर शनिवार की रात्रि में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनता में सुरक्षा भाव पैदा करने के उद्देश्य से अन्य अधिकारियों एवं भारी पुलिस फोर्स के साथ कस्बा औरंगाबाद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किया पैदल मार्च।

शनिवार को आगामी दीपावली आदि पर्व के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी श्री चंद्रप्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार द्वारा थाना कस्बा औरंगाबाद क्षेत्र के मुख्य चौराहों बाजारों तथा संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस फोर्स सहित पैदल मार्च भ्रमण किया गया तथा आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें। पुलिस प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही जनता से आपसी सदभाव शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं अफवाहों के सम्बन्ध में भी लोगो को सचेत जागरुक किया।

Show More

Related Articles

Back to top button