
[Uttar Pradesh] हापुड़ जिला जेल में रक्षाबंधन पर बहनों ने अपने कैदी भाईयों को राखी बांधी। उनके लिए जेल प्रशासन की तरफ से निशुल्क राखी और मिठाई की व्यवस्था की गई है। बहनों को धूप में न खड़ा होना पड़े, इसके लिए टेंट समेत सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए। एसपी जेल खुद मौके पर डटे रहे। लगभग 2 हजार बहन राखी बांधने के लिए आई। जिसमें हापुड़, गाजियाबाद समेत कई जिलों की बहन शामिल थीं।
रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंची बहनों को डिप्टी जेलर और सभी पुलिसवालों ने राखी दी। रक्षाबंधन के दिन सिर्फ बहनों को ही जेल में मुलाकात की अनुमति मिलती है। जेल में जाकर वे अपने भाइयों को टीका करती हैं, मिठाई खिलाती हैं और राखी बांधती हैं। त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राखी और आरती का इंतजाम भी जेल प्रशासन ने किया है।
गाजियाबाद डासना जेल में हापुड़ के कैदी भी रहते है। जिसके चलते हापुड़ से बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए रवाना हुई। बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की। कारागार के अधिकारियों ने बहनों के लिए रक्षाबंधन पर अच्छी व्यवस्था की है। उन्होंने अपने भाई की कलाई पर विधि विधान से राखी बांधने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सुबह से ही अफसर डट गए। एसपी आलोक सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को लेकर कड़े प्रबंध किए गए। जिसमे निशुल्क राखी दी गई। जेल पार्क में पूरी व्यवस्था की गई।