
[खास रिपोर्ट] टमाटर की कीमतों (Tomato Price Rise) में एक बार फिर से आग लग गई है. सरकारी की तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार बीते दिनों लोगों को राहत मिली थी और कीमतों में गिरावट आई थी. लेकिन ये राहत ज्यादा दिन कायम नहीं रह सकी और Tomato Price फिर 200 के पार पहुंच गया है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो बुधवार को मदर डेयरी (Mother Dairy Shops) की सफल खुदरा दुकानों पर टमाटर 259 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बेचा गया।
रिटेल में 200 के पार बिक रहा टमाटर न केवल मदर डेयरी के स्टोर्स पर बल्कि अन्य रिटेल सब्जी मार्केट में भी टमाटर की कीमत 200 रुपये के पार पहुंच चुकी है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय (Consumer Affairs Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार 2 अगस्त 2023 को टमाटर की खुदरा कीमत 203 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. गौरतलब है कि बीते जुलाई महीने के करीब हर दिन टमाटर की कीमतें नई ऊंचाइयां छू रही थीं, जिससे लोगों की रसोई से ये गायब हो गया था. रिटेल मार्केट्स में दिल्ली हो चंडीगढ़ हो या फिर उत्तराखंड ये 300 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गया था।