
[खेल जगत] ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया है। बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने जबरदस्त वापसी की और उसके बाद मैच को 5 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में टिकट पक्का हो गया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए । टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से आए, उन्होंने 44 बॉल में 64 रन की पारी खेली वहीं केएल राहुल ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 32 बॉल में 50 रन बनाए।
टीम इंडिया के लिए इस जीत के स्टार अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 20 रन नहीं बनाने दिए। अर्शदीप सिंह की दमदार बॉलिंग की वजह से भारत ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया है। भारत अब सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का कर चुका है।