राष्ट्रीय समाचार

टैबलेट यूजर्स के लिए नया वर्जन लाएगा व्हाट्सप्प

[राष्ट्रीय समाचार] इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप यूजर्स की सुविधा और यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स ला रहा है और अपडेट भी जारी कर रहा है।

इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप टैबलेट यूजर्स के लिए एक नया व्हाट्सएप वर्जन लाने की तैयारी कर रहा है। लीक्स के अनुसार कंपनी ने नए वर्जन को बीटा टेस्टिंग के लिए रोल आउट कर दिया है।

बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप पर ऑनलाइन स्टेटस को हाइड करने का ऑप्शन जारी किया गया है। व्हाट्सएप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस आगानी व्हाट्सएप वर्जन के बारे में जानकारी दी है। WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सएप कम्पैन्यन मोड का एक नया वर्जन रिलीज करने वाला है जिससे एंड्रॉयड टैबलेट को मौजूदा व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक किया जा सकेगा। इस फीचर की खास बात यह है कि यूजर्स अपने वर्तमान अकाउंट वाले फोन नंबर से ही टैबलेट में भी व्हाट्सएप चला सकेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button