
[HAPUR] उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की पुलिस इन दिनों बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। यहां पिछले एक सप्ताह में धौलाना पुलिस और बदमाशों के बीच 2 बार मुठभेड़ हो चुकी है। थाना धौलाना इलाके में शनिवार को दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बदमाश से आगे की पूछताछ में लग गई है।
दरअसल धौलाना पुलिस गालंध नहर पर शाम के समय 06.50 बजे चेकिंग कर रही थी तभी स्विफ्ट डिजायर कार आती हुई नजर आई। पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया तो कार में सवार बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने अपने बचाव के लिए बदमाश पर भी गोली चलाई जो बदमाश के पैर में लग गई। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया और नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिऐ भिजवा दिया।
गिरफ्तार बदमाश पर राजस्थान मथुरा हापुड़ गाजियाबाद में गैंगस्टर एक्ट लूट डकैती से सम्बन्धित सूक्ष्म धाराओं में मुकदमें पंजीकृत हैं शातिर बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा स्विफ्ट डिजायर कार मौके पर बरामद हुई।