हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं कच्ची/अपमिश्रित शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मंगलवार को सूचना के आधार पर कच्ची/अपमिश्रित शराब बनाते समय थाने के टॉप 10 अपराधी सहित 02 अभियुक्तों को छापा मारते हुऐ। गिरफ्तार कर लिए मौके पर ही आरोपी के कब्जे से 160 लीटर अवैध कच्ची शराब 1200 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुऐ कच्ची शराब को बनाने वाले की पहचान प्रेमचन्द उर्फ खरगोश पुत्र नौबत निवासी नया गांव इनायतपुर व कालू पुत्र मोहन निवासी नयागांव इनायतपुर के रूप में हुई है दोनो आरोपी को जेल भेज दिया गया और थाना गढ़मुक्तेश्वर में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।