
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस द्वारा रात के समय में खड़े ट्रक गाड़ी और टैक्टर से बैट्री चोरी करने वाले 02 चोरों का सफल अनावरण करते हुऐ मौके से चोरी की बैट्री बरामद की है चोरों की पहचान खालिक पुत्र लताफत व आमिर पुत्र इरफान निवासी ग्राम वैठ थाना सिम्भावली जनपद हापुड के रूप में हुई है।