
(Hapur Amjad) हापुड़ एसपी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों यूपी- 112 पर तैनात एवं सभी पुलिस कर्मियों को समय-समय पर निर्देशित किया जाता है कि आपात स्थिति घटना दुर्घटना विषम परिस्थितियों में अतिशीघ्र मौके पर पहुंचकर पीड़ित को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए।
इसी क्रम में बृहस्पतिवार को कॉलर ने यूपी-112 पीआरवी को सूचना दी कि उसकी दोस्त हापुड से मेरठ आने के लिए ट्रेन में बैठी थी, उसके मोबाइल फोन (आई-फोन 12) को एक लडका छीनकर ट्रेन से कूद गया है।उक्त सूचना प्राप्त होते ही पीआरवी 3000 पर नियुक्त कर्मियों ने कॉलर से सम्पर्क कर उसके द्वारा बताये गये घटनास्थल पर पहुंचकर कॉलर की दोस्त के मो0न0 पर सम्पर्क करके प्रतिवादी लडके को पैसे का लालच देकर कॉलर की दोस्त के मोबाइल फोन सहित हिरासत में लिया गया। पीआरवी के द्वारा आरोपी को थाना हापुड़ नगर पर आवश्यक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है कॉलर व उसकी दोस्त द्वारा हापुड़ पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।