
Hapur। दिवाली पर्व के बाद लगने वाले गंगा स्नान मेले को पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है डीएम मेधा रूपम व एसपी दीपक भूकर ने बुधवार को गढ़- गंगा कार्तिक मेला-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत गढ़ मेला स्थल का पैदल भ्रमण व स्थलीय निरीक्षण किया और समय रहते मेले की सभी तैयारियों को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए मेला से जुड़े कार्य दात्री लोगों को आवश्यक दिशा-
निर्देश दिए और कहा कि सभी आवश्यक सेवा तुरन्त पूरी हों। बता दें कि गंगा मेला 29 अक्तूबर से शुरू हो जाएगा और 25 लाख स्नानार्थियों के मेले में पहुंचने की उम्मीद है।