खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशराज्यहापुड़

डीएम एसपी महोदय ने गढ़ गंगा मेले का भूमि पूजन कर सम्बन्धित के साथ गोष्ठी आयोजित की

हापुड़। बुधवार की शाम में जिला अधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले गंगा मेले हेतु भूमि पूजन किया गया उसके उपरांत जिला अधिकारी वIMG 20221019 WA0065 पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ गंगा तट पर बैठक की बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जनपद के अधिकारियों को निर्देशित किया।

कि पतित पावनी मोक्षदायिनी गंगा पर लगने वाले मेले की व्यवस्था हेतु सभी अधिकारी मेला क्षेत्र का भ्रमण कर अपने विभाग के कार्य निर्वाहन करने हेतु तैयारी कर ले l बैठक में जिला अधिकारी नेIMG 20221019 WA0071 बताया कि गंगा के तटबंध हेतु सिंचाई विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है यह प्रस्ताव केंद्र में राज्य सरकार के समन्वय से पूर्ण होगा उन्होंने बताया कि नालों की सफाई करा दी गई है संपूर्ण मेला क्षेत्र 12 सेक्टर में विभाजित किया जाएगा औरIMG 20221019 WA0066 यह मेला पूर्णतया प्लास्टिक मुक्त रहेगा मेले हेतु 12 निगरानी समितियां बनाए जाएंगे।

 स्वयं सहायता समूह के स्टॉल लगेंगे उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप यह मेला पूर्ण तैयार प्लास्टिक मुक्त रहेगा सभी विभागों को इस मेले में बेहतर कार्य करना है औरIMG 20221019 WA0045 यह पुण्य का भी कार्य है मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बेहतर प्रदर्शन किया जाए l सभी अधिकारी टीम भाव से कार्य कर मेले को सफल बनाएं l

मेले में कोई भी अप्रिय घटना ना होने पाए इसके लिए गंगा में चेतावनी के संकेतक जरूर लगाए जाएं खाद्य विभाग द्वारा मेले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का भली प्रकार निरीक्षणIMG 20221019 WA0050 किया जाए मेले हेतु पार्किंग का ज्यादा स्थान चिन्हित किया जाए गंगा के किनारे कोई भी दुर्घटना ना हो इसके लिए सभी विभागों की जिम्मेदारी है l

 बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेले में पुलिस बल पर्याप्त रूप से तैनात रहेगा l अभी से पुलिस टीम तैनात कर दी जाएंगी  मेले के अंतर्गत 22 पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे घाट के लिए दोIMG 20221019 WA0067 पुलिस स्टेशन बनाए जा रहे हैं l जिला पंचायत अध्यक्ष ने मेले की सफलता को लेकर सभी का आह्वान किया और विधायक जी ने भी कहा कि इस मेले में मेरा सहयोग रहेगा l

श्रद्धालुओं व अधिकारियों को कोई भी समस्या हो तो मुझसे मिलकर समाधान कर ले और यह मेला बड़े उल्लास के साथ लगेIMG 20221019 WA0072 इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है l बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने संपूर्ण मेला क्षेत्र में हो रही तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए l

बैठक में गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार त्यागी, उप जिला अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर पहलाद सिंह, मेला अधिकारीIMG 20221019 WA0068 विवेक यादव जिलाधिकारी सदर हापुड़ दिग्विजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

Show More

Related Articles

Back to top button