खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशराज्यहापुड़

डीएम और एसपी ने सुनी समस्याएं जल्द होगा शिकायतों का निस्तारण दिलाया भरोसा

हापुड़। जन समस्याओं के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, शिकायतों के प्रभावी अनुश्रवण एवं विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत मिलने वाली सुविधाओं को सुगमता से उपलब्ध कराये जाने, शासकीय सुविधाओं की डिलीवरी विभिन्न कार्यालयों के स्थान पर उपलब्ध कराये जाने तथा जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्यIMG 20221015 WA0039 सीधा संवाद स्थापित करने हेतु शासन के निर्देशानुसार जिले की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुए। हापुड़ की धौलाना तहसील में जिला अधिकार मेधा रूपम और एसपी महोदय दीपक भूकर की अध्यक्षता में जनशिकायतों का अनुश्रवण किया गया। साथ ही अन्य तहसीलों में सम्बंधित एसडीएम व सीओ ने शिकायतें सुनीं। IMG 20221015 WA0037

जनसुनवाई के दौरान जिला अधिकारी मेधा रूपम ने उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर पृष्ठांकित निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर लें और उनका अनुपालन कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें और जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित करें तथा निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये।IMG 20221015 WA0036

कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत शिकायतों का निस्तारण न होने और शिकायतकर्ता के असंतुष्ट होने पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से फोन पर बात कर शिकायत की वास्तविक जानकारी लें IMG 20221015 WA0035और संतुष्ट होने तक शिकायतकर्ता के संपर्क में रहें। साथ ही यह भी कहा किसी हेल्पलाइन और आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करें अन्यथा डिफॉल्टर होने पर आवश्यक कार्रवाही होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button