राज्यउत्तरप्रदेशहापुड़

डीएम महोदय के निर्देशन के बाद बच्चो ने प्रदूषण रहित दिवाली मानने का संकल्प लिया।

हापुड़। बुधवार को स्कूल के छोटे मोटे गोलू मोलू स्कूल के बच्चे हापुड़ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच गए जहां बच्चे डीएम मेधा रूपम से मिले और बच्चो ने डीएम महोदय को दिवाली प्रदूषण रहित पत्र दिया और साथ ही संकल्प लिया की अपने जनपद को इस बार20221019 220725 प्रदुषण मुक्त करेंगे किसी भी तरह की कोई आतिशबाजी नही करेंगे बच्चो की इस अच्छी पहल को देखकर डीएम महोदय ने बच्चो की उज्ज्वल भविष्य की कामना दी और बच्चो से कहा दिवाली रोशनी का त्यौहार है और बच्चो से आग्रह किया मिट्टी के दीये जलाकर व बांटकर लोगों को प्रदूषण रहित दीपावली मनाने के लिए प्रेरित करें।

 

Show More

Related Articles

Back to top button