
हापुड़। बुधवार को स्कूल के छोटे मोटे गोलू मोलू स्कूल के बच्चे हापुड़ कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंच गए जहां बच्चे डीएम मेधा रूपम से मिले और बच्चो ने डीएम महोदय को दिवाली प्रदूषण रहित पत्र दिया और साथ ही संकल्प लिया की अपने जनपद को इस बार प्रदुषण मुक्त करेंगे किसी भी तरह की कोई आतिशबाजी नही करेंगे बच्चो की इस अच्छी पहल को देखकर डीएम महोदय ने बच्चो की उज्ज्वल भविष्य की कामना दी और बच्चो से कहा दिवाली रोशनी का त्यौहार है और बच्चो से आग्रह किया मिट्टी के दीये जलाकर व बांटकर लोगों को प्रदूषण रहित दीपावली मनाने के लिए प्रेरित करें।