
[UP HAPUR] डेंगू और मलेरिया पैर पसार रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है। स्वास्थ्य टीमें गांव गांव जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही हैं। कल भी टीमों ने कई गांवों में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें डेंगू, मलेरिया का लार्वा मिला। जिसे तुरंत नष्ट किया गया।
जनपद में डेंगू और मलेरिया ने लगातार पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। जिले में अब तक मलेरिया के 82 और डेंगू के 18 पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य टीमें जिले में जगह जगह जाकर मच्छरों के लार्वा को तलाश रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव और शहरी क्षेत्रों में कई स्थानों पर पहुंची। गांवों में भी दौरा किया। डेंगू, मलेरिया का लार्वा तलाशा गया लार्वा मिला तो उसे नष्ट किया गया।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि स्वास्थ्य टीमें जगह जगह रोजाना जा रही हैं। लार्वा तलाशने में टीमें लगी हुई हैं। डेंगू, मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। मरीजों को बेहतर उपचार दिलाना ही उनकी प्राथमिकता है। कहा कि लोगों से अपील है कि साफ सफाई आसपास रखें। सफाई होने से मच्छर नहीं पनपेंगे। इससे डेंगू और मलेरियों के संक्रमित होने की आशंका कम होती है।