
[Bulandshahr] बुलन्दशहर में सावन माह के दौरान नगर में स्थित डोमिनोज में मांसाहारी फूड आइटम परोसे जाने पर बजरंगदल कार्यकर्ता भड़क गए। बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और बजरंग दल कार्यकर्ताओ को शान्त कराया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर बजरंग दल कार्यकर्ता शांत हुए। विरोध के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि सावन माह में सभी दुकानों और रेस्टोरेंटस में मीट की बिक्री बंद कराई गई है। वहीं बजरंग दल की तरफ से डोमिनोज स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।