
[Hapur UP] कहते हैं जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है। उसने हर किसी के लिए कोई ना कोई बनाकर रखा है। बस आपको सही समय का इंतजार करना चाहिए और फिर वह आपका हो जाएगा। अब शामली (Shamli) के कैराना के ढाई फुट के अजीम मंसूरी (Azim Mansoori) को ही ले लीजिए। ये बीते कई सालों से घोड़ी चढ़ने का सपना देख रहे थे। लेकिन इन्हें शादी के लिए कोई दुल्हन ही नहीं मिल रही थी। लेकिन अब इनकी ऊपर वाले ने सुन ली है और ये 2 नवंबर को निकाह करने वाले हैं।
यदि आपको याद हो तो कुछ महीनों पहले अजीम मंसूरी उस समय सुर्खियों में आए थे जब वह अपनी दुल्हन की तलाश करते हुए कैराना थाने जा पहुंचे थे। यहां उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई थी कि वह उनकी शादी करवा दें। उन्होंने बताया था कि वे शादी करना चाहते हैं और घर वाले उनकी शादी नहीं करवा रहे हैं। उन्हें कोई लड़की नहीं मिल रही है। इसके बाद अजीम ने मीडिया में भी अपने लिए दुल्हन ढूंढने की गुजारिश की थी।
मीडिया में छाने के बाद अजीम के पास गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा, मेरठ और अन्य जगहों से शादी के कई रिश्ते आने लगे। लेकिन अजीम का दिल हापुड़ की रहने वाली दो फीट लंबी बुशरा पर आकर अटका है। उनकी होने वाली बीवी बीकॉम पास है। अब दोनों 2 नवंबर को एक भव्य समारोह में निकाह करेंगे। बता दें कि अजीम अभी 27 साल के हैं और शादी करने के लिए पिछले कुछ सालों से काफी परेशान हो रहे थे।
ढाई फीट का अजीम अपनी तीन फीट की दुल्हनिया को लेने के लिए बुधवार को हापुड़ पहुंचा जहां अजीम का जोरदार स्वागत किया गया। आज का दिन शामली के कैराना निवासी ढ़ाई फीट के अजीम मंसूरी के लिए बेहद खास है क्योंकि आज अजीम अपनी बारात लेकर हापुड़ पहुंच चुके हैं
और उनका वर्षों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। उनको अपने सपनों की रानी भी मिल गई है। अजीम का निकाह हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी 21 वर्षीय बुशरा से होने जा रहा है। बुशरा की हाइट 3 फीट है। इस शादी को लेकर दोनों परिवार बेहद खुश हैं अजीम अपनी बरात लेकर हापुड़ के मोहल्ला मजीदपूरा पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
अजीम ने बताया कि वह बेहद खुश हैं इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने अजीम के साथ सेल्फी ली। बता दें कि शामली जिले के कैराना के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी हाजी नसीम मंसूरी के सबसे बड़े बेटे ढाई फीट के अजीम को एक सपनों की रानी की तलाश थी और कई साल पहले वह चर्चाओं में भी आए थे।
अजीम लगातार अपने रिश्त के लिए गुहार भी लगा रहे थे। ऐसे में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी शादी कराने की गुहार लगाई थी जिसके बाद अजीम की वीडियो पिछले साल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी और वह सुर्खियों में आ गए थे।
वायरल वीडियो को देखकर हापुड़ के मजीदपुरा से सभासद हाजी अयूब और अजीम के रिश्तेदार शहीद मंसूरी ने इस रिश्ते को तय कराया। बुशरा बीकोम की पढ़ाई कर रही है जिनके पिता मजीदपुरा के रहने वाले जलालुद्दीन पेशे से कबाडी है। बुधवार को अजीम अपनी बारात लेकर बुशरा के घर पहुंच चुके। देर शाम दोनों का निकाह होगा बता दें कि इससे पहले 7 नवंबर की तारीख निकाह के लिए सुर्खियों में थी लेकिन दोनों का निकाह बुधवार आज होगा।