[HAPUR] दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 5 वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरों से 13 बाइक और अन्य बाइकों के पार्ट्स बरामद किए हैं। घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त मिनी ट्रक भी बरामद किया गया है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्य अलग अलग 3 बाइक पर सवार होकर मेरठ रोड से गुजर रहे है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह, उप निरीक्षक विपिन कुमार, नवीन कुमार, शीलेन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ मेरठ मार्ग मध्य गंग नहर पुल के पास पहुंचे।
पुलिस ने 3 बाइक सहित 5 चोरों को पकड़ लिया। पुलिस उन्हें थाने ले आई। पुलिस पूछताछ मे उन्होंने अपने नाम फिरोज निवासी जिसौरी थाना मुड़ाली जनपद मेरठ, सुहेल निवासी मोहल्ला पत्ता थाना सदर बाजार जनपद मेरठ, शहजाद निवासी जिसौरी थाना मुड़ाली जनपद मेरठ, राजन निवासी ग्राम भूडपुर थाना इंचोली जनपद मेरठ, शोयब निवासी मौ डोलकी थाना सदर बाजार जनपद मेरठ बताया है ।
चोरों की की निशानदेही पर 10 अन्य बाइक और पार्टस बरामद किये गये।बदमाशों से वारदात में प्रयुक्त मिनी ट्रक बरामद हुआ है। सीओ ने बताया कि 27 जुलाई को गढ़ एरिया में बाइक चोरी हुई थी। जिसकी फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त हुई। सीओ ने बताया कि चोर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में चोरी करते थे। जिसके बाद उन्हें अलग अलग काटकर बेच देते थे। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।