
हापुड़। आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के लिए हापुड़ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ नगर में विभिन्न स्थानों पर पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान व्यापारियों व दुकानदारों से सहयोग की अपील की तथा लोगों से आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक ढंग से त्यौहार मनाने का आह्वान किया।
रविवार को हापुड पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस बल के साथ नगर के रेलवे रोड़ और फ़्री गंज रोड आदि स्थानो पर पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया। एसपी महोदय ने गस्त के दौरान व्यापारियों/दुकानदारों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जनपदवासियों से अपील की गयी कि आगामी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से
मनाएं। आपसी भाईचारा बनाए रखें तथा एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें अराजकता फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस तो दें तथा जनपद में शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान नगर कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय और अन्य चौकी समस्त प्रभारी अन्य पुलिस गण मौजूद रहे।