
Hapur। त्योहारों को लेकर अकसर बाजार मैं भीड़ अत्याधिक हो जाती है भीड़ ओर ट्रैफिक ज्यादा होने से जाम जैसी सकल बन जाती है इसको देखते हुऐ ही यातयात प्रभारी मनु चौधरी ने जनपद के मुख्य बाजार ओर हापुड़ नगर के तहसील चोरहाए से अतरपुरा चोरहाए पर ई रिक्शा का जमावाड़ा नही लगने दिया जाएगा और ना ही किसी भी सूरत में जमा लगने दिया जाएगा नगर के अन्दर भारी वाहनों पर ओवर लोड वाहन को नगरी क्षेत्र में नही आना दिया जाएगा इसके साथ ही जनपद मेरठ से हापुड़ शहर में आने वाले वाहनों को साइलो सेकंड से टियाला अंडरपास होते हुए ततारपुर बाईपास से निकाला जाएगा और निजामपुर बायपास से आने वाले वाहनों को ततारपुर बाईपास से निकाला जाएगा दिल्ली रोड़ पक्काबाग व कोठीगेट और अतरपुरा चौपला से परिवर्तन रहेगा।