खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशहापुड़

थाना धौलाना पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गिरहो का किया पर्दाफाश

जनपद हापुड़ की थाना धौलाना पुलिस ने हाईवे किनारे होटल ढाबों के आसपास खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 शातिर चोर मगंलवार को महालक्ष्मी प्रोपर्टीज के पास कस्बा धौलाना से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से अवैध जाखिरा बरामद हुआ भारी मात्रा में डीजल, डीजल चोरी करने के उपकरण घटना में प्रयुक्त अशोक लीलेण्ड कैण्टर व अवैध असलहा बरामद हुआ आप को बता दे गिरफ्तार अभियुक्त में अनवार शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर, हापुड व गौतमबुद्धनगर आदि जनपदों में हत्या का प्रयास व चोरी इत्यादि से सम्बन्धित करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

पूछताछ में बताया  अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग एनसीआर क्षेत्र में होटल, ढाबे व सड़क ने किनारे खड़ी होने वाली गाड़ियों से तेल चोरी करके खाली प्लास्टिक के ड्रमों में निकाल लेते थे तथा चोरी किये हुए डीजल को कम दामों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।

बरामदगी:

1.400 लीटर डीजल ।

2. डीजल चोरी करने के उपकरण (टीन का एक फूल, प्लास्टिक के पाइप के 02 टुकडे, प्लास्टिक की 03 बाल्टी, 02 लोहे के ड्रम व एक पीपा) ।

3. घटना में प्रयुक्त गाड़ी अशोक लीलण्ड कैंटर रजि० नं0 UP 37 AT 2803|

4. एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

5. 02 अवैध चाकू ।

Show More

Related Articles

Back to top button