राज्यउत्तरप्रदेशहापुड़

थाने से टॉप लिस्ट में चलने वाला अपराधी गंजे के साथ गिरफ्तार

हापुड़। थाना धौलाना पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान थाने के टॉप 10 अपराधियो में शामिल चल रहा शातिर अपराधी को 5 किलो अवैध गांजा व एक अवैध तमंचा सहित एक जिन्दा कारतूस बरामद किया।हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहेIMG 20221015 193705 अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान थाने के टॉप-10 अपराधी को ग्राम देहरा मौहल्ला गढी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर जनपद गौतमबुद्धनगर के काफी मुकदमे दर्ज है आरोपी का हाल पता बिलाल पुत्र इरफान निवासी मौहल्ला पिरचोरियान ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड के रूप मे हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button