खास रिपोर्ट

दबाव में न आएं अधिकारी अपराधियों के प्रति करें प्रभावी कार्रवाई जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा

[HAPUR] जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व व कर-करेत्तर कार्यो की समीक्षा बैठक की l

सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ की गई जिलाधिकारी ने थाना बार जहरीली शराब महिलाओं के उत्पीड़न व पाक्सो एक्ट की कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया l

डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी को अनुपालन आख्या में दिए गए निर्देशों को पूर्ण करते हुए अवैध शराब की तस्करी को पकड़ने हेतु निर्देशित किया।IMG 20230720 WA0163उन्होंने काम राजस्व वसूली वाले विभागों के अध्यक्षों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया l

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली पूरी करें, इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अधिकारी राजस्व वसूली में हिला-हवाली करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी को पुलिस के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में छापेमारी करने के निर्देश दिय।

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकरियों को निर्देश दिया कि तहसीलों में लंबित भूमि विवादों मुकदमों को निस्तारण कराए lIMG 20230720 WA0163 1जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं लक्ष्य वसूली के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित राजस्व वादों का निस्तारण शीघ्र सुनवाई करके उनका निस्तारण किया जाये। कुछ तहसीलों में लक्ष्य के अनुरूप वादों का निस्तारण न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार अपर जिलाधिकारी न्यायिक जोशना बंधु, समस्त उप जिलाधिकारी व तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

Show More

Related Articles

Back to top button