ग़ाज़ियाबाद

दरार आने से दो मंजिल मकान गिरा भरा भर।

[UP] जनपद गाजियाबाद में टीला मोड़ गरिमा गार्डन स्थित शालीमार सिटी में बुधवार को बड़ा हादसा होने से रह गया। तीन मंजिला इमारत दो सेकंड के अंदर ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई। धमाके की आवाज सुनकर आस पास और मोहल्ले वाले लोग बाहर आ गए

हालांकि राहत की बात ये रही हादसे के दो मिनट पहले ही मकान खाली कराया गया था। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि दो मंजिला इमारत अचानक गिर गई। दरअसल मकान के बराबार में बहुमंजिला इमारत की बेसमेंट खुदाई चल रही थी खुदाई के चलते मकान में दरार आ गई गनीमत ये रही यह मकान हादसे से पहले ही खाली कर दिया गया था और किसी को जान का कोई नुकसान ना आया।

परिजनों को प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की बेसमेंट की खुदाई का काम चालू रहा। बिल्डर ने पीड़ित को नया मकान बनवाकर देने की बात कही है।स्थानीय लोगों ने यूपी-112 नंबर पर इसकी शिकायत की, तो पुलिस मौके पर आ गई। मौके पर खतरे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने बेसमेंट खुदाई का काम बंद करा दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button