नोएडा

दरोगा की 2.5 लाख रंगदारी का सबूत सामने आने पर कमिश्नर ने किया तत्काल सस्पेंड

[Noida] नोएडा के सेक्टर-113 थाने से 2.5 लाख की लेन-देन का फोटो सामने आया है। इसमें थाना प्रभारी के कमरे में एक पक्ष दूसरे पक्ष को नोटों की गड्डी थमा रहा है। दरोगा कुर्सी पर बैठे हैं। वह खुद फोटो लेने मे बिज़ी है।

यही नहीं, उन्होंने 2 लाख रुपए रिश्वत भी ली। मामला 4 महीने पुराना है। लेकिन एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। जिसमे ये सारा मामला कैद हो गया इसके बाद कमिश्नर ने एक्शन लेते हुऐ सोमवार देर रात थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया।

Show More
Back to top button