
[GULFAM HUSSAIN] जनपद हापुड़ थाना हाफिजपुर क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को एक बड़ा दर्दनाक मंजर देखने को मिला जिसमे सड़क हादसे में युवा लड़के की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और बॉडी का परचानामा भरते हुऐ बॉडी को पोस्टमार्टम के लिऐ भेज दिया।
मृतक की पहचान नदीम s/० नफर अब्दुल्लापुर मोडी का निवासी के रुप में हुई मृतक नदीम के पिताजी सऊदी अरब में प्राइवेट नौकरी करते है फिलहाल युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस हादसे के कारण तलाशने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार की सुबह मृतक नदीम अपने गांव अब्दुल्लापुर आ रहा था। मृतक नदीम ने जैसे अपने गांव में जानें के लिऐ चितौली पुल अंडरपास पार करने की कोशिश की तब ही तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने नदीम को टक्कर मार कर फरार हो गया। गहरी चोटें की वजह से नदीम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। नजदीकी पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने चितौली पुल अंडरपास के पास पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुऐ पोस्टमार्टम के लिऐ भेज दिया। फिलहाल मृतक नदीम को इंसाफ दिलाने के लिऐ थाना हाफिजुर में तहरीर दी है।तहरीर मिलने के बाद पुलिस अज्ञात वाहन की सघन जांच पड़ताल में लग गई।