
[Hapur] हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने मौ0 ब्रह्मनान में दो पक्षों में घटित मारपीट झगड़े की घटना में फरार चल रहे 10 हजार का ईनामी शमशाद उर्फ आदिल पुत्र रहीश को सिकन्दरगेट चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मोहल्ला ब्रह्मनान में एक जुलाई की शाम रास्ते में पशुओं का चारा पड़ा होने के कारण दो समुदायों में विवाद हो गया था। उस समय पुलिस ने मामले को शांत करा दिया था। लेकिन अगले ही दिन शाम को एक बार फिर से विवाद हो गया। आरोपियों ने छत पर चढक़र जमकर पथराव किया, मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। आनन फानन में पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया था। मारपीट झगड़े की घटना में हापुड़ पुलिस द्वारा 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे है।