
[UP AMJAD] हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने थाने के मु०अ०सं० 586/22 धारा 498ए/323/304बी भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में वांछित एक महिला अभियुक्ता सहित 03 अभियुक्तों को ग्राम गालन्द से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तों का नाम व पता।
महेश पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम गालन्द थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
सचिन पुत्र महेश निवासी ग्राम गालन्द थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।
लक्ष्मी पत्नि महेश निवासी ग्राम गालन्द थाना पिलखुवा जनपद हापुड ।