
[UP Ghaziabad] उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के न्याय खंड-एक में घर में घुसकर चोरी की कोशिश कर रहे दो युवकों को पब्लिक ने [On The Stop] पकड़ लिया। अवैध हत्यारों से से लैस आरोपियों ने बचने के लिऐ पब्लिक पर हमला कर दिया। हालांकि उन्हें जैसे-तैसे घेरकर पकड़ने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
आप को बता दे मंगलवार को गाजियाबाद न्याय खंड-एक निवासी विकास पांडेय जॉब पर गए थे। मंगलवार दोपहर में पत्नी घर पर अकेली थी इस दौरान उन्हें खिड़की कटने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा तो दो युवक दरवाजा काट रहे थे। महिला द्वारा शोर मचाने पर दोनों आरोपी भागने लगे आस पास खड़े लोगों ने पीछा करके चोरों को पकड़ लिया। भीड़ ने इस दौरान दोनों चोरों पर हाथ साफ भी किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को कब्जे में लेकर थाने आ गई। फिल्हाल दोनों से चारों से पूछताछ की जा रही है।

साथ ही स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी पर पहुंचकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि इलाके में पुलिस गश्त नहीं है। इसलिए चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। 10 दिन में ऐसी 03 घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया कि ठंड के मौसम में गश्त बढ़ाई जाएगी।