खास रिपोर्ट

दिल्ली के बाद अब नोएडा और गाजियाबाद में बाढ़ से जनजीवन अस्त-वस्त

[DELHI] दिल्ली के बाद अब नोएडा और गाजियाबाद में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. यहां यमुना नदी शांत हुई, तो हिंडन नदी उफान पर आ गई. फर्रुखनगर, मोहननगर, साहिबाबाद जैसे इलाकों के गांवों में एकाएक बाढ़ का पानी आबादी की ओर बढ़ने लगा. कई घर बाढ़ के पानी में करीब 5-5 फीट तक डूब गए. इन घरों में रह रहे लोगों ने छतों पर चढ़कर जान बचाई. एनडीआरएफ की टीम नाव से उनतक खाना और पानी पहुंचा रही है. एनडीआरएफ की टीम अब तक 7000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा चुकी है।

बाढ़ में सबसे ज्यादा नुकसान करहेड़ा गांव का हुआ है. यहां की सड़कों पर एनडीआरएफ की बोट चल रही हैं. हजारों की आबादी वाले इस इलाके में दूर दूर तक पानी ही पानी दिख रहा है. मकान पानी में डूबे हुए हैं. लोग ताला लगाकर दूसरी जगह चले गए हैं. ऐसे में यह इलाका अब लगभग वीरान सा हो चुका है. 7000 हजार से ज्यादा लोगों को यहां निकाला जा चुका है. हालात इतने खराब हैं कि इंसान क्या जानवर भी जान बचाकर भागने की कोशिश कर रहे हैं. एनडीआरएफ ने कई मवेशियों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

गांव करहेड़ा की चार कॉलोनियों में हिंडन नदी का पानी भर गया है. इन कॉलोनियों में रहने वाले एक हजार से ज्यादा परिवार दहशत में आ गए हैं. शिवचरण कॉलोनी, उदम कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी और काष्णा कॉलोनी बिल्डर के द्वारा काटी गई हैं. बाढ़ के चलते सिटी फॉरेस्ट बीते तीन दिन से बंद पड़ा हुआ है, जो करीब 175 एकड़ में फैला हुआ है।

लोगों तक राशन-पानी पहुंचा रही रेस्क्यू टीम करहेड़ा इलाके में अब वही लोग बचे हैं, जो चोरी के डर से अपना घर नहीं छोड़ना चाहते हैं. उन्हें राशन पानी देने के लिए प्रशासन के लोग यहां पहुंच रहे हैं. इसी इलाके में दो बिजली के सब-स्टेशन हैं, जिसमें पानी भर गया है. इसलिए गाजियाबाद के कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई है।

हिंडन में उफान की क्या है वजह 1978 के बाद पहली बार हिंडन नदी के पानी में इतना उफान आया है. इसके पीछे कई कारण हैं. कई सालों में हिंडन नदी के के डूब क्षेत्र में 6 हजार से ज्यादा अवैध निर्माण बन गए. हिंडन नदी से गुजरते मेट्रो, फ्लाईओवर और रैपिड रेल बनने के दौरान कच्चे रास्ते बनाए गए थे. जिसका लाखों टन मलबा यहीं पड़ा रह गया. आनन-फानन में नदी की सफाई के लिए मजदूर उतारे गए. लेकिन तब तक नदी सैलाब बनकर कई रिहायशी इलाकों को निगल चुकी

Show More

Related Articles

Back to top button