
Hapur। जनपद हापुड़ थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिकन्दपुर काकौडी में दिवाली पर्व की रात अर्जुन नाम के युवक को दो लोगों ने गोली मारकर मौत के घात उतार दिया था।
घटना के दिन से ही पुलिस आरोपियों की जांच पड़ताल में लग गई थी वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ बुधवार को सूचना के आधार पर बाबूगढ़ पुलिस ने आरोपियों की उपैडा पुल के पास गेहरा बन्दी करते हुऐ गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से आलाकत्ल लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई दोनो कातिलों की पहचान सौरभ पुत्र किशोर उर्फ पप्पू व सुक्के उर्फ पंकज पुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम सिकन्दपुर काकौडी थाना बाबूगढ जनपद हापुड के रुप में हुई।
कातिलों ने पुलिस को पूछताछ में बताया। सौरभ ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष 2020 में अर्जुन मेरी बहन को भगाकर ले गया था, इसी बात को लेकर वह मेरे परिवार का मजाक उडाता था व गांव में उल्टी सीधी बातें करता रहता था। जिस कारण मेरा परिवार बेइज्जती महसूस कहता था, मैं बदले की भावना से इसे मारना चाहता था और दिनांक 24.10.22 को दीपावली की रात को मैनें मौका पाकर अर्जुन की गोली मारकर हत्या कर दी।
फिल्हाल दोनो आरोपियों को हत्या से सम्बन्धित सूक्ष्म धारों में मुकदमा पंजीकृत करते हुऐ जेल भेज दिया गया और बाबूगढ़ थाने में आरोपियों के ख़िलाफ़ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।