
Hapur। एसपी महोदय ने जनपद की आवाम की सुरक्षा को लेकर दिवाली उत्सव पर्व पर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था और जनपद के अन्दर सकुशल त्योहारों को संपन्न कराने हेतु पूरे जनपद हापुड़ में 04 जोन 10 सेक्टर में बाट कर जिले के मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती की गई है और पुलिस लगातार फुट पेट्रोलिंग करते हुए और चेकिंग करते हुए चुस्त और दुरुस्त दिखाई दे रही है।
एसपी महोदय द्वारा हेल्पलाइन नम्बर
एम्बुलेंस- 108,102
पुलिस-112 9454405126
एसपी हापुड़-9454400428
एएसपी हापुड़-9454400436
फायर 9454418759
गढ़ फायर 7839861656
पिलखुवा फायर-78398616581