
Hapur। दीपावली पर्व की धूमधाम शुरू हो चुकी है। ऐसे में अपने कप्तान का सख्त संदेश लेकर खाकी भी लोगों में शांति और सुरक्षा के लिए विश्वास जगाने को उतर चुकी है। एसपी महोदय दीपक भूकर का ओपन हाउस पुलिस फोर्स को कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाने में सफल नजर आ रहा है। त्यौहारों पर बाजारों में तैनात रहने वाली पुलिस ने अब गांव की गलियों तक पर नजर रखनी शुरू कर दी हैं।
एसपी दीपक भूकर के शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
सीओ सिटी अशोक कुमार ने लोगों को इको फ्रेंडली दीपावली मनाने, घातक आतिशबाजी से दूर रहने की अपील के साथ ही आपसी सद्भाव, प्यार और भाईचारे का संदेश देने का आह्वान किया।
ऐसे में थाना कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने नगरी क्षेत्र में लोगो के बीच जाकर जनपद की आवाम के अंदर एक अलग सा उत्सा भर दिया