
[HAPUR] 8 नवंबर की शाम को दीपदान पर उमड़ने वाली भीड़ से जाम की स्थिति बन सकती है। इसको देखते हुऐ हापुड़ जिला प्रशासन ने ट्रैफिक रूट प्लान तैयार किया है जो दिनांक 04.नवम्बर.2022 समय दोपहर 12:00 बजे से दिनांक 09.नवम्बर.2022 की रात तक मान्य रहेगा। कुछ इस प्रकार है रूट डायवर्जन प्लान।
1- दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायातः- दिल्ली से वाया डासना ईस्टर्न पैरीफेरल रोड सिकन्दराबाद बुलन्दशहर – नरौरा – डिबाई – बबराला – बहजोई – चन्दौसी होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगा।
2- मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायातः- मेरठ वाया मवाना रोड – मीरापुर बैराज – बिजनौर – नगीना – धामपुर – कांठ – छजलैट होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगा।
3- मुरादाबाद से गाजियाबाद व दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः-
(क) मुरादाबाद वाया छजलैट- कांठ – धामपुर – नगीना – बिजनौर – मीरापुर बैराज – मवाना – मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गन्तव्य को जायेगा ।
(ख) मुरादाबाद व अमरोहा से वाया जोया – नोगांवा सादत – नूरपुर हल्दौर- बिजनौर – मीरापुर बैराज – मवाना – मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गन्तव्य को जायेगा ।
4- गजरौला से दिल्ली एवं गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायातः- गजरौला चौपला से वाया मण्डी धनौरा – चांदपुर- हल्दौर – बिजनौर – मीरापुर बैराज – मवाना – मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गन्तव्य को जायेगा ।
5- मेरठ से बुलन्दशहर सम्भल व रामपुर की ओर जाने वाला यातायातः- किठौर (मेरठ) वाया मुदाफरा – टियाला अंडरपास – ततारपुर चौराहा – सोना पैट्रोल पम्प चौराहा (NH 334) – गुलावटी नरौरा – बबराला – बहजोई – चन्दोसी के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेगा ।
6- स्याना से मेरठ हापुड़ की ओर जाने वाला यातायातः- स्याना से मेरठ, हापुड़ की ओर जाने वाले वाहन स्याना से वाया बीबीनगर, गुलावठी, हाफिजपुर, हापुड़, ततारपुर बाईपास, खरखोदा होते हुए मेरठ जायेंगे ।