
जिसके बाद न्यायालय ने आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया तथा पीड़िता की मां को झूठा मुकदमा दर्ज कराने के चलते 50 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है।
साल 2021 में जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसी अल्मास वकील पर आरोप लगाया की अलमास ने उसकी 13 साल की बेटी के साथ बलात्कार किया है। इसी के साथ डॉक्टर सेमू के साथ मिलकर पिछले वर्ष 16 जुलाई को रात के समय नाबालिका का गर्भपात करा दिया।
नाबालिका की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। न्यायालय तक मामला पहुंचा जहां सुनवाई के दौरान न्यायालय ने एक अहम फैसला सुनाया और आरोपियों को दोषमुक्त करते हुए पीड़िता की मां को 50 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। हालांकि एक सप्ताह के अंदर अर्थदंड की राशि अदा नहीं की तो महिला को छह महीने का साधारण कारावास भुगतना होगा।