
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आने वाली 12 नवंबर को देश भर राष्ट्रीय लोक अदालत का आगाज होने वाला है जनपद हापुड़ में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत की नोडल अधिकारी और अपर जिला जज महोदय डॉ अपर जिला जज व मान्यवर एमपी एमएलए कमलेश कुमार ने पुलिस क्षेत्रअधिकारी को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चिन्हित वादों में समन की तामील कराने के आवश्यक निर्देश दिए प्राधिकरण की सचिव सिविल जज सीनियर डिविजन प्रथम लवली जयसवाल ने बताया कि आने वाली 12 नवंबर को जिला न्यायालय जनपद हापुड़ की सभी बाह्य न्यायालय तथा सभी तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।