
[राष्ट्रीय समाचार] भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी मनमानी पर उतारू है।इसकी मुख्य वजह देश में विपक्ष का कमजोर होना है। विपक्ष सड़क पर उतर कर आंदोलन नहीं करता। कमजोर विपक्ष की वजह से ही देश में तानाशाही हावी हो रही है।
राकेश टिकैत ने यह बातें झलवा चौराहे के पास एक मैदान में यूनियन की ओर से आयोजित किसान महापंचायत में कहीं। महापंचायत में टिकैत ने मोदी और योगी सरकार पर तमाम आरोप लगाए। कहा कि चुनाव के पहले किसानों को मुफ्त बिजली देने का दावा किया गया था लेकिन अब मीटर लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या कोई बता सकता है कि मीटर से मुफ्त बिजली कैसे मिलती है। कहा कि पीएम मोदी डिजिटलीकरण को बढ़ावा दे रहे हैं। अगर देश डिजिटल हो रहा है तो किसानों को भी डिजिटल कर दे क्योंकि किसानों की फसल का भुगतान उनके खाते में आने में एक वर्ष तक का समय लग जाता है। अगर डिजिटल हो तो उनके खाते में पैसा तुरंत आ जाएगा।