खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशदुनियाराज्यहापुड़

दैनिक जीवन के हित में किया गया आयुर्वेद कार्यक्रम का आयोजन

हापुड़: आज दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को आयुर्वेद विभाग हापुड़ द्वारा हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के अंतर्गत एस. एस. वी इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न कॉलेजों,स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- पार्थ सेठी (डीपीएस स्कूल हापुड़), द्वितीय पुरस्कार- दीक्षा (हिंदू कन्या इंटर कॉलेज पिलखुआ हापुड़) तृतीय पुरस्कार-मुकुल( एस.एस.वी इंटर कॉलेज हापुड़) को क्रमशः 5100, 2100, 1100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया ।इसके अतिरिक्त दो सांत्वना पुरस्कार जिसकी धनराशि 501-501 रुपए है जकिया-( आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज) और सुहानी चौहान-(स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज सलारपुर हापुड़) को प्रदान किया गया। IMG 20221014 WA0067

शासन के आदेशों के क्रम में सभी प्रतिभागियों को जलपान की व्यवस्था की गई ।आयुर्वेद विभाग के सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया है , इसके अतिरिक्त होम्योपैथिक विभाग से चिकित्सा के स्टॉल लगाया गया, जी.एस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और इंटर्न द्वारा कैंप लगाया गया एवं योगाचार्य के द्वारा योग भी सिखाया गया। उपरोक्त सभी लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।IMG 20221014 WA0066

विजय प्रतिभागी अगले स्तर की प्रतियोगिता में मेरठ मंडल में दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को जनपद हापुड़ से मेरठ जाएंगे ।IMG 20221014 WA0073

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक जी श्री विजयपाल आढ़ती जी ने उपस्थित होकर दीप प्रज्वलन किया और कार्यक्रम को प्रारंभ किया ,साथ ही आए हुए प्रतिभागियों को हौसला देते हुए आयुर्वेद के विषय में ज्ञान दिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए हापुड़ जनपद की मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रेरणा सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित हुई और उन्होंने आयुर्वेद एवं उसके दैनिक जीवन में उपयोग के संबंध में छात्रों के साथ अपनी बात रखी और आयुर्वेद के विकास के लिए जोर दीया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप जी आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ लता मलिक एवं डॉक्टर नेत्रपाल जी जिला होम्योपैथिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन आयुर्वेद विभाग के नोडल अधिकारी डॉ अभय सिंह एवम डॉक्टर सुंदर पाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के बीच में प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य महोदय एसएसवी इंटर कॉलेज हापुर भी उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अशोक कुमार राणा द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ अभय सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जनों को कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया एवं पुरस्कार वितरण किए।

Show More

Related Articles

Back to top button