
[ जाहिद यूपी० ] गाज़ियाबाद लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के अमित विहार कॉलोनी में मंगलवार रात दो पक्षों में हुए झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। लोगों ने सिपाही की धक्का-मुक्की के बाद वर्दी फाड़ी। हंगामा होने पर तीन थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान कर रही है।
अमित विहार कॉलोनी में विशाल परिवार के साथ रहते हैं। आसपास के लोगों के अनुसार उनका उनकी पत्नी से किसी बात पर मनमुटाव हो गया था। मनमुटाव के चलते पत्नी आसपास कॉलोनी में अपने चाचा के घर आ गई थी। विशाल अपनी मां के साथ अपनी पत्नी को समझाने चाचा के घर पहुंचे।
दबंगों ने पुलिस की वर्दी फड़ी
पति पत्नी आपस में बात कर रहे थे। बात करने के दौरान जैसे ही विशाल घर के बाहर आए, तभी पड़ोस में रहने वाले दबंग आ कर गाली गलौज करने लगे। विशाल ने गाली गलौज का विरोध किया, तो दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी। विशाल ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी।
सूचना मिलने पर आई पुलिस
सूचना पाकर पीआरबी की 2173 गाड़ी मौके पर पहुंची। गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी दोनों पक्षों को समझाने लगे। महिला समेत दबंगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।दबंगों ने मनोज नाम के एक सिपाही के साथ अभद्रता करते हुए वर्दी फाड़ दी।