
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं महिला हेल्प डेस्क वारंटी वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बाबूगढ पुलिस द्वारा 02 वारन्टियों को गिरफ्तार किया गया है।
दोनो वारन्टियों की पहचान
1. पंकज कुमार पुत्र महीपाल निवासी ग्राम बागडपुर थाना बाबूगढ जनपद हापुड सम्बन्धित वाद सं0 10661/08 धारा 25 शस्त्र अधिनियम ।
2. अंकित पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम सिकन्दरपुर काकौडी थाना बाबूगढ जनपद हापुड सम्बन्धित वाद सं0 3589/18 धारा 452, 323, 504 भादवि ।