मेरठ

धर्म तरण में युवक ने की आत्महत्या

[UP] मेरठ में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक के संबंध फराह नाम की युवती से बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन ने कार्यवाही से इंकार कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में युवक ने आत्महत्या कर ली। मामला धर्म परिवर्तन का बताया जा रहा है। युवक के संबंध फराह नाम की युवती से थे। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच शुरु की। लेकिन परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्य़वाही से इंकार कर दिया।

नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित चित्रकूट कॉलोनी मकान नंबर 84 निवासी 23 वर्षीय दुष्यंत चौधरी ने रविवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राथमिक जांच में पता लगा कि उनका एके बेटा भी है।

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस को मामले की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अगर परिवार जन की ओर से कोई तहरीर दी जाती है तो तुरंत कार्यवाही की जाएगी। परिवार को समझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button