मध्य प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट उमेश सिंह राजपूत
[ख़ास रिर्पोट] 9 फरवरी 2024 को सुबह 7:00 बजे से यात्रा प्रारंभ होगा ब्योहारी आश्रम से जयसिंह नगर शहडोल, अमलाई, अनूपपुर होते हुए जैतहरी वेंकटनगर पेंड्रा बिलासपुर छत्तीसगढ़ शाम 5:00 बजे पहुंचेगी, यात्रा श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा समाज के बीच में 128 वा द्विदिवसीय शक्ति चेतना जन जागरण शिविर 10, 11 फरवरी 2024 को कार्यक्रम स्थल साइंस कॉलेज ग्राउंड सरकंडा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजन होगा श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा अब तक करोड़ों लोगों को नशा मुक्त किया गया है, घातक से घातक बीमारियों से छुटकारा मिला है, अन्य किसी भी प्रकार की समस्या हो श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के चरणों में समस्या का समाधान मिला है, आप समस्त ग्राम वासियों, शहर वासियों, नगर वासियों जिला व प्रदेश वासियों एवं देशवासियों को भगवती मानव कल्याण संगठन में आपका हार्दिक अभिनंदन वंदन स्वागत है आप भी अपने इष्ट मित्र सहित पहुंचकर 128 वा शक्ति चेतना जन जागरण शिविर का लाभ लीजिए। आप सभी सादर आमंत्रित हैं…!शक्ति चेतना जनजागरण शिविर, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।